अंग्रेजी शराब की कालाबाजारी करते गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । कोरोना वायरस के दृष्टिगत चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर बन्द किये गये तमाम व्यापार के साथ ही शराब की बिक्री भी रोक दी गयी है । दुकानें बन्द होने के कारण शराब की कालाबाजारी की खबरें अक्सर आती रहती हैं । इसी बीच शहर की पुरानी बस्ती पुलिस ने अंग्रेजी शराब की ब्लैक मार्किटिंग करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । 



पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश सिंह के नेतृत्व मे  थानाध्यक्ष सर्वेश राय एवं उनकी टीम ने  ख्वास बारी तिराहा पर आशीष गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता निवासी पाण्डेय बाजार जनपद बस्ती के पास से पुलिस ने 35 शीशी 375 - 375 एमएल. (अद्धा) की रायल स्टेज अंग्रेजी शराब कीमत करीब 11200 रूपया बरामद किया गया है ।     


पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध मुअसं. 116 / 2020 धारा 188/269 आईपीसी व धारा 3 महामारी अधि. व 51 (B)  आपदा प्रबन्धन 2005 व 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
 सर्वेश राय थानाध्यक्ष थाना पुरानी बस्ती की टीम में उ.नि. रामवशिष्ठ , का. धर्मेन्द्र कुमार, का. जनार्दन यादव व का. सतीश कुशवाहा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती शामिल रहे ।
         ➖   ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार