सभी छात्रों तक पहुंचेंगी आनलाईन कक्षाएं : बीएसए


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ.प्र.) । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद में कार्यरत समस्त एसआरजी तथा समस्त ए आर पी की मासिक बैठक राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि परियोजना से निर्देशित समस्त कार्यक्रम जैसे दीक्षा शिक्षण प्रशिक्षण, ई पाठशाला, रीड अलांग एप्लीकेशन से संबंधित पाठ्यक्रम को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है और सभी को अपने-अपने कार्य दायित्वों का पता होना चाहिए।  



बीएसए श्री शुक्ल ने कहा कि मिशन प्रेरणा एक पुनीत कार्यक्रम है। न्याय पंचायतों में कार्यरत शिक्षक संकुल के विद्यालयों का बटवारा कर लिया जाए और प्रेरणा पोर्टल पर इनका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाए अच्छा कार्य करने वाले लोगों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा और कार्य में शिथिलता रखने वालों के लिए जवाबदेही तय की जाएगी जिला समन्वयक चंद्रभान पांडे ने कहा कि बस्ती जनपद में कार्यरत एसआरजी ए आर पी शिक्षक संकुल सभी टीम भावना से कार्य करें। बस्ती जनपद को प्रेरक जनपद बनाने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। डॉ. सर्वेष्ट मिश्र एसआरजी ने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, ध्यानाकर्षण आधारशिला शिक्षण संग्रह से संबंधित बातों को रखा। आशीष श्रीवास्तव एसआरजी ने ई पाठशाला के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीतियों पर चर्चा की। अंगद पांडेय एसआर जी ने तकनीकियों के महत्व पर चर्चा की। जिला समन्वयक प्रशिक्षण चन्द्रभान पाण्डेय ने बताया कि बैठक में एआरपी राकेश कुमार पांडेय, अनिल पांडेय, अजीत प्रताप सिंह, गिरजेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, गिरिजेश बहादुर सिंह, राम शंकर ओझा, रमेश पांडेय, राकेश चंद्र मिश्र, सुधीर सिंह, संजय चौधरी, सूर्य कुमार शुक्ल, राम शंकर पांडेय, अविनाश शुक्ल, अविनाश चंद्र दुबे, उमेश सिंह, प्रदीप जायसवाल, अजय पाल, नरेंद्र द्विवेदी, जयप्रकाश चौधरी, दीपक पांडेय एवं आशुतोष पांडे आदि लोग उपस्थित रहे


          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर