बिना एंटीजेन टेस्ट के कोई अस्पताल नहीं शुरु करेंगे इलाज : डीएम


(सुधीर शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी निजी चिकित्सालयों के संचालकों से अपील किया है कि उनके यहां इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों का कोविड - 19 का एंटीजन टेस्ट कराएं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों की जानकारी एकीकृत कमांड सेंटर एवं कंट्रोल के फोन नंबर 05542-245672 पर् सूचित करें। किसी भी दशा में कोविड -19 पॉजिटिव पेशेंट को होम आइसोलेशन में न भेजें और न ही उसको घर जाने दे।  



 जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि सभी चिकित्सालय में सीएमओ कार्यालय से एंटीजैन टेस्ट किट उपलब्ध कराई गई है। इसकी कमी होने पर चिकित्सालय सीएमओ कार्यालय से संपर्क करके एंटीजन किट मंगवा सकते हैं, लेकिन किसी भी दशा में इलाज के लिए आए हुए मरीज का बिना टेस्ट किए इलाज शुरू न करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में 25 निजी चिकित्सालयों को एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराई गई थी। इसके संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि सिलेक्टिव लोगों का ही टेस्ट किया गया है, जो कि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निजी चिकित्सालय के ओपीडी के समय में जांच कराई गई है, काफी संख्या में वहां मरीज उपलब्ध रहे हैं लेकिन उनका टेस्ट नहीं किया गया। हमारे पास एंटीजन टेस्ट किट की कोई कमी नहीं है। निजी चिकित्सालय इस कार्य में सहयोग करें तथा समाज हित में अधिक से अधिक कोविड-19 का टेस्ट करें।


 पुलिस लाइन सभागार में आयोजित निजी चिकित्सालय के संचालकों की बैठक में उन्होंने बताया कि प्रत्येक निजी चिकित्सालय पर जिला स्तरीय अधिकारी ओपीडी के समय में जाएंगे तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल, मरीजों का विवरण दर्ज करने का रजिस्टर, हेल्प डेस्क, प्रचार-प्रसार के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के बारे में जांच करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएंगे।    



   जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि निजी चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मरीजों को देख रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है। समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए डॉक्टर चिकित्सा के सेवा धर्म का पालन करें। बैठक को सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चंद्र, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनिल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। सीएमओ डॉ एके गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सहयोग करने का अपील किया। बैठक में डॉ० सीएल कनौजिया, डॉ० सीके वर्मा, डॉ० फखरेयार हुसैन, उप जिलाधिकारी नंद किशोर लाल, नीरज प्रसाद पटेल, आसाराम वर्मा, आनंद श्रीनेत, डीपीएम राकेश पांडेय, सुधीर कुमार, तथा निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर गण उपस्थित रहे।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर