प्राईमरी स्कूल मूड़घाट आजादी के अमृत महोत्सव में किया टूर : कर्नल केसी मिश्र ने बताए औषधीय पोधों के गुण
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र के नेतृत्व में आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के शिक्षकों व बच्चों का शैक्षिक टूर श्री कर्नल केसी मिश्र जी द्वारा रिठिया के पास स्थित उनके ऑर्गेनिक खेती फॉर्म हाउस में कराया गया।
फार्म हाउस में भ्रमण के दौरान कर्नल के सी मिश्र जी ने सभी शिक्षकों को बच्चों को विभिन्न औषधीय पेड़, पौधों, सब्जियों, फूलों व फलों के बारे में विधिवत जानकारी दी। उनके फार्म हाउस में इस समय लगे बेमौसम आम के बड़े फल व छोटे फल देखकर हम सभी शिक्षक व बच्चे हतप्रभ थे।सभी ने पहली बार उनके बगीचे में सेब के पेड़ देखे। विभिन्न तरह के सब्जी मसालों के पौधे देखे। उनके फार्म हाउस में लगे कल्पवृक्ष के अलौकिक पौधे के भी दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त किया। बच्चों के लिए सबसे मनोरंजक और खुशी की बात यह रही कि उनके बगीचे में सैकड़ों की संख्या में लगे अमरूद के पेड़ों पर बड़ी संख्या में पके फल लगे थे।सभी शिक्षक व बच्चे उनको देखते हैं पेड़ों पर टूट पड़े और लाभ 1 घंटे तक खुद अपने हाथों से तोड़कर अमरूद के फल खाए और अपने घरों को भी लेकर आए। यात्रा के दौरान कर्नल केसी मिश्र जी ने डॉ सर्वेष्ट मिश्र को उनके बाग में लगे कच्चे आम के फल भी भेंट किए।सभी शिक्षकों व बच्चों के लिए यह शैक्षिक यात्रा औषधीय पौधों पेड़ पौधों व वनस्पतियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण यादगार पल रहा। इस दौरान शिक्षक आराधना श्रीवास्तव, विनय चौधरी, शैल यादव, साजिदा बेगम, अश्वनी कौशिक, रचना सिंह, एकता सिंह भी शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628