IPL : नहीं होगी खिलाड़ियों की नीलामी 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के कई खेल टूर्नामेंट को रद्द या स्थगित किया गया है। इस लिस्ट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम भी जुड़ सकता है। कोविड-19 महामारी के कारण पहले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई में होना था।   


अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब यह निश्चित हो गया है कि आईपीएल का ये सीजन कोरोनावायरस के कारण नहीं होगा ।
बोर्ड आधिकारिक बयान से पहले विदेशी खिलाड़ियों के वीजा पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय के निर्णय का इंतजार कर रहा है। माना जा रहा है कि बोर्ड 15 अप्रैल के बाद आईपीएल फ्रैंचाइजियों को इस मुद्दे पर संबोधिक करेगा। तब तक 21 दिनों का लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा । सूत्रों के मुताबिक अगले साल टूर्नामेंट के लिए नीलामी नहीं होगी। इसका मतलब यह हुआ कि खिलाड़ी उसी टीम में रहेंगे जिसमें उन्हें रखा गया है।     
आईपीएल प्रशासन के एक सूत्र ने बताया, ‘‘इस साल आईपीएल नहीं होगा। अब यह अगले साल होगा। हम सभी जानते हैं कि देश में इस समय स्थिति कैसी है और कोई भी जोखिम नहीं उठाएगा। स्टेडियम में सोशल डिस्टेंशिंग नहीं हो सकती है। अगले साल आईपीएल खेलना बेहतर है। इसके अलावा अगले साल नीलामी भी नहीं होगा। सरकार की ओर से अंतिम पुष्टि मिलने के बाद ही हम फ्रैंचाइजियों को सूचित करेंगे।’’
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर