विधायक ने जारी किये हेल्पलाइन न., बांटे 500 राहत पैकेट

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.)। रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम बनाकर मोदी टिफिन व खाद्य राहत सामग्री जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं । 


कोरोनावायरस जैसी भारी विपदा को देखते हुए रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल द्वारा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। रुधौली विधायक ने सहायता के लिए अपने कार्यालय पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । 
रूधौली विधान सभा क्षेत्र में भानपुर कार्यालय का मोबाइल
नम्बर 8765955008 - रामउजागीर चौधरी , 9984004523 - बालकृष्ण यादव , 9648542727 व  9161334444 मनोज सिंह और रुधौली तहसील क्षेत्र में रुधौली कार्यालय का मोबाइल नम्बर 9161512146 - राजू पांडेय , 9984686105 - चिंताहरण पांडे , 9918589452 - महेन्द्र सिंह , 8887925637 - राजकुमार चौधरी , 998417447 - मुख्य कार्यालय आवास पर एवं राजेश सिंह का मो . न. - 9453223701 जारी किया गया है । 
विधायक संजय जायसवाल ने अपने मोबाइल नंबर 9838365389 को सार्वजनिक जरूरत पड़ने पर मदद के लिए संपर्क करने की बात कही है।


श्री जायसवाल ने बताया कि इसके अलावा क्षेत्र के समस्त मण्डल अध्यक्षो में रूधौली से विजय तिवारी 9838992107, सल्टौआ से राम नेवास गिरी 9792123837, रामनगर से बलराम सिंह 9452920600, हनुमानगंज से राकेश उपाध्याय - 9450117126, सोनहा से अरविन्द चैरसिया 9918234615 एवं पकरी जई से अतुल यादव 9919379759 से सम्पर्क कर किसी भी प्रकार की मदद ली जा सकती है। क्षेत्र में पांच सौ लोगों में राहत पैकेट का वितरण किया जा चुका है । इस पैकेट में खाद्य राहत सामग्री के रूप में 5 किग्रा. चावल, 5 किग्रा. आटा ,  सरसो का तेल एवं आधा किलो दाल, आलू, साबुन, विस्कुट, आधा किलो नमक और हल्दी आदि रखा गया है ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर