त्रिलोकपुर पुलिस ने भोजन कराकर कराया घर वापसी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस  ( COVID-19) के मद्देनजर पूरे देश में लाॅक डाउन के बीच जहाँ हर तबका और हर महकमा जन सहयोग में अपनी भागीदारी निभा रहा है वहीं त्रिलोकपुर पुलिस ने उपजिलाधिकारी इटवा के नेतृत्व में सड़क पर पैदल यात्रा कर रहेषश्रमिकों को भोजन, पानी , बिस्किट आदि की व्यवस्था व मेडिकल जांच के उपरान्त उनके गृह जनपद लखीमपुर खीरी भेजने की व्यवस्था कराई ।



पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के दिशानिर्देशन में चलाए जा रहे सड़क पर मिले यात्रियों मदद अभियान के क्रम में थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा कल शनिवार को बांसी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पुल निर्माण का काम कर रहे मजदूरों / श्रमिकों को (जो लाॅक डाउन के कारण बांसी से पैदल चल कर आ रहे थे) उपजिलाधिकारी इटवा व प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र द्वारा कोहड़ौरा तिराहे पर रोककर भोजन , पानी , बिस्किट आदि की व्यवस्था करायी गयी । श्रमिकों को वाहन में रवाना करती त्रिलोकपुर पुलिस : - https://youtu.be/lBYHoHlokC0



रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल जांच के उपरान्त त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा मजदूरों / श्रमिकों को टेम्पू ट्रैवलर गाड़ी नम्बर UK 08PA 0626 से उनके गृह जनपद लखीमपुर खीरी भेजवाया गया । सभी श्रमिकों ने भाव विभोर होकर प्रशासन को धन्यवाद कहा । श्रमिकों का विवरण निम्नवत है - 
1. जुराखन पुत्र सोहन नि. चकलाखीपुर लखीमपुर खीरी 
2. हरिनाम पुत्र गणेश निवासी ऐरा जिला लखीमपुर खीरी 
3. महेश पुत्र जियाराम निवासी ऐरा जिला लखीमपुर खीरी
4. रिंकू पुत्र राजेंद्र प्रसाद नि. एरा जिला लखीमपुर खीरी 
5. सुरेश पुत्र शालिकराम निवासी ऐरा जिला लखीमपुर खीरी  6. धर्मेंद्र पुत्र अर्जुन निवासी ऐरा जिला लखीमपुर खीरी  
7. रामचंद्र पुत्र शंकर निवासी ऐरा जिला लखीमपुर खीरी  
8. दुलारे पुत्र बली निवासी ऐरा जिला लखीमपुर खीरी
        ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची