देश में कोरोना पाजिटिव और मरने वालों की संख्या बढ़ी 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । कोरोना वायरस की लाख रोकथाम के प्रयास के बावजूद रोज इसका आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना से देशभर में अब तक मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 29 हो गई है जबकि देशभर में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर 1173 हो गए। 
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर रविवार को 23 नए कोरोना के केस आए हैं, जिसके बाद यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 72 हो गई है । उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां से जा रहे मजदूरों से कहा कि वे लॉकडाउन का उल्लंघन न करें यहां पर खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था है।   


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के सात और मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 203 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को कुल 22 मामले सामने आए जिनमें से सर्वाधिक 10 मामले मुंबई में सामने आए हैं । उन्होंने बताया कि इसके अलावा पांच मामले पुणे में, तीन नागपुर में, दो अहमदनगर में और सांगली, बुलढाणा एवं जलगांव में एक-एक मामला सामने आया है।   



महाराष्ट्र में कोरोना से रविवार को 2 मौत के बाद राज्य में अब तक इस वायरस से 8 जिंदगी चली गई। एक 40 वर्षीय महिला शनिवार को केईएम अस्पताल में सांस के चलते गंभीर हालत मे दम तोड़ दिया था। उसका कोविड-19 पॉजिटिव कंफर्म था। वह हाईपरटेंशन का मरीज भी थी। जिस 45 वर्षीय युवक की बुलढाणा मे मौत हुई, वह भी डायबिटिज का मरीज था। गुजरात में रविवार को कोरोना के पांच और मामले सामने आए। गुजरात के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की प्रधान सचिव जयंति रवि ने बताया कि इस पांच नए मामले आने के बाद गुजरात में अब कोरोना से कुल 63 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
जयंति रवि ने बताया कि कोरोना के दो मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं जबकि अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले अब तक बढ़कर 20 हो गए । बिहार में रविवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में ये चार केस आए हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर