बस्ती के कोरोना संदिग्ध की मौत से हड़कम्प: नमूना लेने वाले आईसोलेशन में

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


गोरखपुर  (उ.प्र.) । बस्ती शहर के तुरकहिया मोहल्ला निवासी कोरोना संदिग्ध एक व्यक्ति की  बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौत हो जाने के बाद कोरोना संक्रमण की जांच के लिए  नमूना लेने वाले दो लैब टेक्नीशियन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी में कोरोना के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हो गए हैं । कॉलेज में यह चर्चा आम है कि बस्ती वाले मरीज की कोरोना  संक्रमण जांच पॉजिटिव आई है, इसीलिए नमूना लेने वाले लैब टेक्नीशियनों को भर्ती कराया गया है।   



   खबर के मुताबिक बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के तुरकहिया निवासी करीब पचीस वर्षीय हसनैन को सांस फूलने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था , जिसने कल सोमवार तीस मार्च को दम तोड़ दिया। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के मुताबिक अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई थी । लैब टेक्नीशियन को एहतियातन उन्हें भर्ती कराया गया है। बस्ती के कोरोना संदिग्ध हसनैन को 29 मार्च रविवार को मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के 14 नंबर वार्ड में भर्ती कराया गया था। सोमवार को तबियत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया जहां उसकी मौत हो गई। संदेह होने पर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उसका नमूना लेकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था । उसको सांस लेने में तकलीफ की वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था। उसका उपचार विभागाध्यक्ष डॉ. महीम मित्तल की टीम कर रही थी।   


रविवार की रात में हालत बिगड़ी तो उसे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बने वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। सोमवार की सुबह तक उसके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई । हसनैन अली की मौत के बाद कोरोना वार्ड में डॉक्टर और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद डॉक्टरों ने परिजनों से मरीज के विदेश यात्रा की जानकारी मांगी। लेकिन परिजन बताने को तैयार नहीं हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने मरीज के कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए लार का नूमना ले लिया है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार