हेल्थ स्टाफ सावथानी से करें ईलाज , रखें अपना भी खास ख्याल : डाॅ. फखरेयार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
हेल्थ स्टॉफ भी अपना रखें खास ख्याल , बरतें सावधानी !ताकि अस्पताल से अपनों तक न पहुंचे वायरस
बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना संक्रमित के इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी खास सावधानी बरतने की जरूरत है । संक्रमित के इलाज के दौरान चिकित्सक के खुद इस वायरस के जद में आने की बात सामने आ चुकी है । इसलिए वायरस की स्थिति को देखते हुए हेल्थ वर्कर भी खास सावधानी बरतें कि उसका संक्रमण उनके अपनों तक न पहुँचने पाए ।  



​स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष दिशा - निर्देश जारी किये हैं। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से सावधान रहने की जहां आम लोगों को जरूरत है वहीं इससे संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और अस्पताल कर्मचारियों को भी बडी सतर्कता बरतने की जरूरत है। अस्पताल कम से कम चीजें लेकर आएं। जैसे पर्स, पेन, बैग, बेल्ट, चाबी, मोबाइल चार्जर, लैपटाप, चेन आदि में से जो बहुत ही जरूरी हो, उसे ही लेकर आएं। वार्ड में भर्ती मरीजों को बेड पर ही रहने और किसी भी अन्य चीजों को छूने से मना करें। मरीजों के इलाज के दौरान निकलने वाले अवशेष को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट गाइड लाइन के आधार पर ही निस्तारित कराएं। फेस मास्क का सही तरह से प्रयोग करें और समय-समय पर बदलते रहें। सिर को भी सर्जन कैप से ढककर रखें । डबल ग्लब्स पहनें और ग्लब्स बदलते समय प्रोटोकाल का पालन करें। इसके साथ ही वार्ड में चाय-नाश्ता कदापि न करें, उसके लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर चाय-नाश्ता करें। इसके साथ ही अस्पताल के स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का कड़ाई से पालन करें ।
अस्पताल से घर आने पर ध्यान देने वाले प्रमुख बिंदु :
- बाहरी कमरे में ड्रेस उतारें और तुरंत ही गर्म पानी व डिटर्जेंट में भिगो दें ।
- गर्म खाना और गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें।
- इस्तेमाल किए गए बर्तनों को गर्म पानी से धुलें।
- मोबाइल चार्जर, रिमोट, स्विच को नियमित रूप से सेनेटाइज करते रहें।
- घर पर परिवार के सदस्यों से उचित दूरी बनाए रखें।
- कच्ची सब्जी, दूध का पैकेट छुएं तो फौरन हाथ धोएं
- डोरबेल, कूड़ादान, दरवाजे के हैंडल, नोट व सिक्के छुएं तो फौरन करें हाथों को सेनेटाइज़ 
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार