कोरोना बचाव : नोएडा में RAF व PAC तैनात

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


लखनऊ । राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद भी नोएडा के लोग घरों से बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने गौतमबुद्ध नगर में रैपिड एक्शन फोर्स और यूपी पीएसी की तैनात कर दिया है। 
पुलिस कमिश्रर ऑफिस से मिली जानकारी के मुकाबिक एक बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स और एक बटालियन पीएसी भेजी गई हैं। सोमवार से पुलिस, पीएसी और आरएएफ मिलकर लॉक डाउन का पालन करवाएंगे। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिले के हालात कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज इसी जिले में हैं। 
दूसरी ओर लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है लेकिन तमाम अपील के बावजूद भी लोग समझने के लिए तैयार नहीं हैं। लिहाजा, सरकार ने अब सख्ती बरतनी का फैसला लिया है। रविवार को गौतमबुद्ध नगर के सभी रिहायशी क्षेत्रों में पुलिस ने लाउडस्पीकर पर ऐलान कर दिया है कि बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलें ।   
कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते देश में लॉकडाउन लागू है। लोगों को बेहद जरूरी आवश्यकताओं के लिए ही घरों से निकलने की इजाजत है। हालांकि कई शहरों में लोग इस लॉक डाउन का पालन अच्छी तरह नहीं कर रहे हैं। लिहाजा प्रशासन को इस तरह की सख्ती बरतनी पड़ रही है।
आज नोएडा जा सकते है सीएम योगी आदित्यनाथ
नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी चिंतित हैं। उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लेने और इलाज की मुकम्मल व्यवस्था करने के लिए रविवार को आनन-फानन में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे को नोएडा भेज दिया है। मुख्यमंत्री सोमवार को खुद भी हालत की जानकारी करने के लिए नोएडा जा सकते हैं। 
लॉकडाउन के बावजूद नोएडा में पिछले तीन दिनों में 19 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। इस स्थिति को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा बड़ी चुनौती मान रहा है। वहीं यूपी में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 71 पहुंच गई।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची