फोन और पेन भी हो सकता है कोरोना का संवाहक : डा. रजा

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वॉयरस का वाहक आपका मोबाइल व कलम तक हो सकता है। बार-बार इस्तेमाल होने वाले सामान से वॉयरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। विशेषज्ञ इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। 



बालरोग विशेषज्ञ व कोरोना वॉयरस से संबंधित प्रशिक्षक डॉ. आफताब रजा का कहना है कि कुछ वस्तुएं एैसी हैं, जिनका इस्तेमाल दिन भर में कई बार होता है। इसमें मोबाइल फोन सहित अन्य वस्तुएं शामिल हैं। काफी सावधानी बरतने के बाद भी इस बात की आशंका रहती है कि हम हाथों को बिना धोए या सैनेटाइज किए ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर लें। इसके बाद आप के मोबाइल के साथ वॉयरस आप को या आपके परिवार को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस वॉयरस का फैलाव काफी तेज होता है, इसलिए इससे बचने के लिए काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। नियमित इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं की साफ-सफाई, घर के दरवाजों का हैंडल बार-बार सैनेटाइज करके, बाहर से आकर कपड़े को अलग करके तत्काल धुलने सहित अन्य प्रक्रिया अपनाकर कोरोना के प्रसार को रोका जा सकता है।
 एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने बताया कि सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। एसीएमओ का कहना है कि अब तक मिली पैथॉलोजी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि जिला कोरोना वॉयरस से सुरक्षित है। बाहर से आए लोगों को क्वारंटीन रहने की सलाह दी जा रही है। लक्षण पाए जाने पर तत्काल सैम्पल लेकर जांच कराई जा रही है। लोग घरों में अलग-थलग रहें , यह इस रोग की रोकथाम का सबसे अच्छा उपाय है।
कोरोना के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश  - 1800-180-5145 , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय – 011- 23978046, टोल फ्री नंबर- 1075
         ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर