प्राईमरी स्कूल मूड़घाट में सजी राधा कृष्ण की झांकी, फूटा दही का मटका, बच्चों को मिले पकवान और मिठाई, बंटे उपहार

 राधा कृष्ण की झांकी ने हर किसी का मन मोहा, जन्माष्टमी पर आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में आयोजित हुई श्रीराधा - कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता तथा दही-मटकी फोड़ने का कार्यक्रम, बच्चों को इनरव्हील क्लब ने बांटे उपहार, आजादी के अमृत महोत्सव मेंशिक्षाविद प्रीता खंडेलवाल ने बच्चों को खिलाया पकवान व मिठाई

                              (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। आजादी के अमृत महोत्सव में जन्माष्ठमी के उपलक्ष्य में आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में बुधवार को हुई श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता व दही-हांडी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे श्रीकृष्ण, राधा रानी व बलदाऊ के रूप सज्जा में बने बच्चो ने सभी का मन मोह लिया।

प्रथम तीन स्थान पर आने वाले राधा कृष्ण के 3 जोड़ो व बलदाऊ के रूप में सजे महक, मुस्कान, अमरनाथ, श्वेता, आलिया व अमृतलाल ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल परिसर में 20 फिट ऊंचाई में बांधे गए दही मटकी को श्रीकृष्ण बने बच्चे ने एक दूसरे की सीढ़ी बनाकर ऊपर चढ़कर फोड़ा तो सभी दही व रंगों में सराबोर हो गए। बच्चों ने "गोविंदा आला रे.." गाने व अबीर-गुलाल के साथ खूब मस्ती की।

रूपसज्जा में शामिल सभी बच्चों को इनरव्हील क्लब के सदस्यों अध्यक्ष दीपा खंडेलवाल, पारुल टिबड़ेवाल, रिंकी सावलानी, अनिता अग्रवाल,रीना खंडेलवाल, लक्ष्मी अरोरा ने उपहार बांटे। इस अवसर पर शिक्षाविद प्रीता - मुकेश खंडेलवाल व उनकी टीम ने मध्याह्न भोजन के साथ सभी बच्चों को स्वादिष्ट पकवान व मिठाई खुद परोसकर खिलाई।


उल्लेखनीय है कि सरकार की मंशानुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन स्कूल में पढ़ने वाले सभी 280 बच्चों को जनसहयोग से प्रतिदिन मध्याह्न भोजन के साथ स्वादिष्ट व्यंजन व मिठाई खिलाने की व्यवस्था का प्रबंध किया है। बस्ती शहर के गांधी नगर चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल ने जन्माष्टमी की बधाई दी है - लिंक को क्लिक करें : -   https://www.tarkeshwartimes.page/2022/08/blog-post_84.html
इसी क्रम में बुधवार को शहर की शिक्षाविद श्रीमती प्रीता खण्डेलवाल व प्रसिद्ध व्यवसायी मुकेश खंडेलवाल तथा उनकी टीम ने सभी बच्चों को अपने हाथों से विशेष पकवान व मिष्ठान परोस कर खिलाया।

इस अवसर पर प्रीता मुकेश खंडेलवाल ने विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र के समुदाय के जनसहयोग से विद्यालय के विकास व बच्चो की सुविधाओं को लेकर किए जा रहे प्रयासों की प्रशंशा की। कार्यक्रम आयोजन में ग्राम प्रधान परशुराम, श्रीमती आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, रचना सिंह, साजिदा बेगम, अश्वनी कौशिक, विनय चौधरी व राजमणि यादव का विशेष योगदान रहा।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर