बस्ती : एमएलसी चुनाव के लिए पैसा बांट रहे तीन गिरफ्तार
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.)। विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए वोटरों को पैसा बाँटते हुए तीन व्यक्तियों को लालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी सन्नी यादव को जिताने के लिए पैसे बांटने का आरोप है।
लालगंज थाने के छिबरा गांव में पुलिस ने एमएलसी चुनाव के एक दिन पहले नौ अप्रैल की रात चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दौरान वोटरों को पैसा बाँटते समय डिहुकपुरा निवासी जमुना प्रसाद उर्फ विजयपाल यादव पुत्र राम जीत, पिपरपाती मुस्तहकम निवासी जामवन्त पुत्र रामसुभग और डिहुकपुरा निवासी अब्दुल कलाम पुत्र मोहम्मद सफी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पांच हजार रुपये और बोलेरो संख्या यूपी 51 - एए - 4658 बरामद किया है। बरामद बोलेरो को धारा मोटर अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज किया गया। मामले में थाना लालगंज पर उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मुअसं. 100 / 2022 पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 3 / 7 व आईपीसी की धारा 171 ई के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार जामवन्त पुत्र रामसुभग के खिलाफ लालगंज थाने में दो आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। एक मुअसं. 803 / 2015 पर आईपीसी की धारा 307, 323, 352, 504 एवं 506 और दूसरा मुअसं. 133 / 2007 आईपीसी की धारा 147, 323, 392, 504 व 506 तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति अधिनियम की धारा 3 (1) (10) दर्ज है।पुलिस के अनुसार पूछताछ में उक्त लोगों ने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के दौरान सपा प्रत्याशी सन्नी यादव के लिये चुनाव-प्रचार कर रहे थे एवं इन्हें जिताने के लिये वोटरों को पैसा बाँट रहे थे और पकड़ लिए गये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालगंज उमाशंकर त्रिपाठी, उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र, हे. का. अष्टभुजा सिंह, का. पंकज सिंह एवं का. प्रतीक कुमार सिंह शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628