गर्भवती को अब मिलेगा "सुमन" का साथ
(विशाल मोदी)
बस्ती में सुमन की छह इकाइयां चयनित, कमियों की होगी समीक्षा, सुधार के साथ मिलेगी बेहतर सुविधा
बस्ती (उ.प्र.) । सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम जल्द ही जिले में शुरू होगा। इसके लिए जिला महिला अस्पताल सहित छह स्वास्थ्य इकाइयों का चयन किया गया है। स्वास्थ्य इकाइयों की कमियों की नियमित समीक्षा करने के साथ ही उसमें सुधार कर गर्भवती को गुणवत्तापूर्ण सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के मेडिकल कॉलेज, जिला महिला अस्पताल के साथ नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्वांस) व लक्ष्य के लिए चयनित स्वास्थ्य इकाइयों को सुमन इकाई के रूप में अधिसूचित किया जाना है। कार्यक्रम के संचालन एवं नियमित समीक्षा के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है। स्वास्थ्य इकाई पर आने वाली गर्भवती हेतु इंकार से शून्य, सहिष्णुता और आश्वासनयुक्त, गरिमामय, सम्मानपरक और निःशुल्क सुविधा मुहैया कराने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।सुमन कार्यक्रम के संचालन का मुख्य उद्देश्य
- उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सकीय सुविधा, इमरजेंसी व रेफरल सेवाएं, मातृ मृत्यु की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग व समीक्षा के लिए एनजीओ, सहायता समूह, पंचायतीराज संस्थानों, जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेना, मातृत्व सेवाओं के लिए पेशेंट फीडबैक मेकेनिज्म तथा शिकायतों के निवारण की प्रणाली डेवलप करना, अंतर्विभागीय समन्वय हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराना, सुधारात्मक कार्यो की रणनीति तैयार करने, पर्यवेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा सहित प्रभावी संचालन हेतु समिति का गठन करना।
सुमन कार्यक्रम के तहत मिलेंगी यह सुविधाएं
इस सुमन कार्यक्रम के अन्तर्गत हर गर्भवती का कम से कम चार एएनसी चेकअप, द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में पीएम मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस पर विशेषज्ञ द्वारा कम से कम एक परीक्षण किया जाएगा। इसमें एएनसी के लिए आने वाली गर्भवती का पंजीकरण करते हुए एमसीपी कार्ड एवं सुरक्षित मातृत्व पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। सुमन के तहत निःशुल्क सामान्य व सिजेरियन प्रसव तथा प्रसव के दौरान जटिलताओं का प्रबंधन भी किया जाएगा। शत-प्रतिशत मातृ एवं शिशु मृत्यु की रिपोर्टिंग एवं समीक्षा की जाएगी। इसमें नवजात के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, होम बेस्ट न्यूबार्न केयर संबंधी छह से सात विजिट, जन्म के समय टीकाकरण, एम्बुलेंस सेवा के जरिए निःशुल्क परिवहन सुविधा, प्रसव के बाद परिवार नियोजन संबंधी परामर्श, कम्प्रीहेंसिव अबार्शन केयर, वेब पोर्टल, हेल्प लाइन और हेल्प डेस्क के माध्यम से शिकायतों का निवारण तथा सुमन कार्यक्रम से आच्छादित इकाइयों की ब्रांडिंग के साथ यहां पर पेशेंट फीडबैक मेकेनिज्म डेवलप किया जाएगा।
सुमन कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल बस्ती व पांच सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज लागू होगी। स्वास्थ्य इकाइयों का चयन स्टेट लेवल पर हुआ है। जिला व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया जा चुका है। जल्द ही वहां पर सेवाएं शुरू कराई जाएंगी। डॉ. सीके वर्मा, एसीएमओ आरसीएच, बस्ती➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628