31 अक्टूबर तक चलेगा टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान
(अंकुर श्रीवास्तव)
बस्ती (उ.प्र.) । शासन के दिशा-निर्देश पर दो सितंबर से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। दो दिन के अभियान में एनटीईपी कर्मियों ने 64 संभावित टीबी के मरीजों को चिन्ह्ति किया है। अब इन लोगों के बलगम व अन्य जांच के बाद टीबी की पुष्टि होगी । टीबी की पुष्टि होने पर नि:क्षय पोर्टल पर इनका पंजीकरण कर नियमित इलाज कराया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर दो सितंबर से एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है। वृद्धा आश्रम बनकटा में गुरुवार को कुल 62 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 14 लोग ऐसे मिले हैं, जिनमें टीबी के लक्षण हैं। इसी प्रकार जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों की स्क्रीनिंग शुक्रवार को कराई गई। टीम ने कुल 792 लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 50 लोगों में टीबी के लक्षण मिले हैं। जिन लोगों में टीबी के लक्षण मिले हैं, अब उनके बलगम की जांच कराई जाएगी। इसके लिए उन लोगों को सैम्पल की शीशी उपलब्ध करा दी गई है। सैम्पल की जांच टीबी क्लीनिक में कराई जाएगी। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलेगी, उन्हें पंजीकृत कर इलाज कराया जाएगा।जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी, संदीप कुमार, अब्दुल सईद, मोहम्मद सऊद, अमित कुमारा, गिरीश गुप्ता, शिवकुमार मिश्र, अवनीश श्रीवास्तव, गौहर अली, यादवेंद्र यादव सहित अन्य स्टॉफ अभियान में सहयोग कर रहे हैं।इन गतिविधियों का होगा संचालन
छह सितंबर तक - अनाथालय, वृद्धा आश्रम, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय, कारागार आदि सात से 16 सितंबर तक - शहरी एवं ग्रामीण मलिन बस्ती एवं हाई रिस्क जनसंख्या(एचआईवी व डॉबटीज) वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कार्य। स्वास्थय कर्मी घरों का भ्रमण कर टीबी मरीजों को चिन्ह्ति करेंगे। 17 से 30 सितंबर तक - चिन्ह्ति समूहों, स्थलों, सब्जी मंडी, फल मंडी, लेबर मार्केट, ईट भट्ठा, साप्ताहिक बाजार में अभियान एक से 31 अक्टूबर तक - निजी चिकित्सकों से संपर्क, नि:क्षय पोषण योजना में भुगतान पर जोर(पहली सितंबर से 15 अक्टूबर तक पंजीकृत रोगियों हेतु)
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628