बस्ती में एम्बुलेन्स सेवा बहाल
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जनपद में सभी 102 एवं 108 एंबुलेन्स सेवा बहाल कर दी गयी है। उक्त जानकारी सीएमओ डॉ. अनूप कुमार ने दी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 102 नम्बर की 35 तथा 108 नम्बर की 34 एंबुलेन्स तैनात है। कोविड के दौरान इमसे से कुछ एंबुलेन्स को केवल कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होने बताया कि सभी एंबुलेन्स सक्रिय हैं तथा निर्धारित स्थान पर तैनात कर दी गयी है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628