एम्बुलेंस संघ की पांच सूत्रीय मांग : दिया ज्ञापन
(संजीव पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेन्स संघ के जिला प्रवक्ता महेन्द्र वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र देकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की है, जिससे धरना खत्म हो और एम्बुलेन्स संचालन सुचारू रुप से चलता रहे।
संगठन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों में श्रम विभाग के नियम के अनुसार 12 घण्टे की ड्यूटी में आठ घण्टे का वेतन व चार घण्टे का ओवर टाईम दिये जाने, कम्पनी बदलने पर कर्मचारियों को न निकाले जाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि एम्बुलेन्स कर्मचारियों का यह धरना सरकार, प्रशासन या विभाग के खिलाफ नहीं है। यह धरना सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके ईएमआरआई के शोषण के खिलाफ था। कम्पनी द्वारा कर्मचारियों पर दर्ज कराये गये मुकदमें वापस लिए जाने व गिरफ्तार किए गए लोगों को सम्मान सहित रिहा किये जाने की मांग की गई है। कर्मचारियों ने नौकरी से निकाले गए सभी लोगों को अपने पूर्व व वर्तमान तैनाती स्थल पर बहाल किए जाने और धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों की वेतन कटौती न किये जाने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने जिस तरह से पिछले दिनों कोरोना में कन्धे से कन्धा मिलाकर जनता की सेवाएं की हैं, उसी तरह पूरे मनोयोग से कार्य करते रहेंगे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628