बनवधिया में ग्रामीणों की समस्या से रुबरु हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सोनहा (बस्ती) । नगर पंचायत क्षेत्र भानपुर के बनवधिया गांव में सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता नितेश शर्मा ने चौपाल लगाकर जनसुनवाई किया। चौपाल में ग्रामीणों ने भाजपा नेता को समस्याओं से अवगत कराया।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे अभियान सेवा ही संकल्प के तहत भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बनवधिया गांव में जन संपर्क करके गांव की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता को गांव की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने स्थानीय नागरिकों को समस्याओं को सुनकर उन्हें संज्ञान में लिया तथा मौके पर ही उनके निराकरण का पहल शुरू कर दिया। भाजपा नेता ने बताया कि गांव में कई जरूरी विकास कार्य होने जरूरी है। जिसमें नहर कटान से जलजमाव, सड़क निर्माण, प्रधामंत्री आवास योजना और पेंशन योजना लोगों की प्रमुखता हैं। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याओं को लोगों ने अवगत कराया है, उन सभी समस्याओं एक एक कर निस्तारित करने का प्रयास शुरू कर दिया है। भाजपा नेता ओमप्रकाश शुक्ल, रामनेवास गिरी, बृजेश पांडेय, मंचल मिश्र, वैभव पांडेय, राजकुमार चौरसिया, प्रिंस पांडेय, शिव शंकर पांडेय, उमेश पाठक, विपिन कुमार, लाला मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628