बस्ती : ओपीडी शुरु करें प्राईवेट प्रेक्टिशनर, मिलेंगी सुविधाएं : डीएम

 

                       (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टरों से ओपीडी करने तथा मरीजों का इलाज शुरू करने की अपील किया है। भारत रत्न पं० अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में निजी अस्पताल के डॉक्टरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। जो मरीज उनके पास इलाज के लिए आते हैं उनके कोविड की जाँच के लिए जिला अस्पताल भेजें।

उन्होंने कहा कि यदि मरीजों की संख्या अधिक होगी तो आरआरटी टीम या मोबाइल मेडिकल यूनिट भेज कर सबकी एंटीजन जांच करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों से ओवर चार्जिंग न करें। लक्षण के आधार पर मरीज को कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर को सूचित करें। नगर क्षेत्र में डॉ० एके कुशवाहा को जांच एवं भर्ती कराने के संबंध में संपर्क किया जा सकता है।
सीएमओ डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि नान-कोविड मरीज को जिला अस्पताल भेज सकते हैं। ब्लैक फंगस केस के बारे में तत्काल उन्हें सूचित करें। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमएस डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. सोमेश श्रीवास्तव, डॉ. फखरेयार हुसैन, पीडी कमलेश सोनी, डॉ. एके कुशवाहा, डॉ. रुपेश हलधर, डॉ. संजय त्रिपाठी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

         ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर