हर्रैया के पौली में आग से घर जला
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । स्थानीय थाना क्षेत्र के पौली गांव में खाना बनाते समय अचानक लगी आग में छप्पर का रिहायशी घर जलकर खाक हो गया।
उक्त गांव में रामकुमार कहार के घर खाना बनाते समय चिंगारी से निकली आग से छप्पर के घर में आग लग गई। आग की चपेट में उसके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628