हर्रैया में कोरोना कर्फ्यू के बीच नामांकन, सड़कें सूनीं, हुआ सेनेटाइजेशन
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का असर आज सभी जगहों पर दिखाई पड़ा। कोविड के संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत लगाए गए 35 घंटे के लॉक डाउन का हरैया तहसील में कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
(ब्लाक पर नामांकन स्थल का जायजा लेते सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय)शनिवार रात्रि 08 बजे से सोमवार सुबह 07 बजे तक सभी ग्रामों, नगरों एवं स्थानीय निकायों में 35 घंटे का लॉक डाउन किया गया है। जिसके चलते आज गांवों में भी कोरोना कर्फ्यू का असर दिखा।
(विक्रमजोत में जरूरी दिशानिर्देश देते सीओ शेषमणि उपाध्याय)
गांव में गलियां चौराहे सब सूनी दिखाई पड़ीं। हरैया बाजार में भी हर जगह कर्फ्यू का असर दिखाई पड़ा। प्रशासन भी जगह-जगह पर निगरानी रख रहा है।(हर्रैया क्षेत्र में गांवों मे पसरा सन्नाटा)
इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय द्वारा विक्रमजोत ब्लॉक का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । उन्होंने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।
(हर्रैया में सूना हाईवे)
नगर पंचायत हर्रैया द्वारा ट्रैक्टर चालित टैंकर माउनटेड स्प्रेयर मशीन द्वारा पूरे कस्बे में सेनेटाइजेशन कराया गया। पूरे बाजार में दुकानों पर, घरों पर, गली, मोहल्लों आदि में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा किया गया।➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628