ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर, दो घायल
(घनश्याम मौर्य))
बस्ती (उ.प्र.) । ट्रैक्टर में पीछे से एक कार की टक्कर हो जाने से ड्राइवर सहित दो व्यक्ति दो गये हैं। जिन्हें 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय बस्ती भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
गाड़ी नंबर यूपी 32 केएल 1211 से में चार व्यक्ति सवार थे, जो बस्ती से अपने रिश्तेदार को दुबौली छोड़कर वापस आ रहे थे। बेलहरा के पास ब्रेकर पर एक ट्रैक्टर में पीछे से जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें करीब चालीस वर्षीय घनश्याम पुत्र दशरथ निवासी बरडीहा रामनगर बस्ती को सर में काफी चोट आई और दूसरा करीब तीस वर्षीय प्रदीप पुत्र राम लौट निवासी नगर बाजार को हाथ में हल्की चोट आई। 108 को सूचना मिलते ही सीएचसी भानपुर की गाड़ी यूपी 32 एमएन 5812 तत्काल पहुंच गई और ईएमटी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव और पायलट राम भेज गौड़ द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय बस्ती पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628