हर्रैया सीएचसी पर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, आज मिले 21 पाजिटिव

 

(अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहाँ तीन दिनों में इकसठ लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। आज के एंटीजेन टेस्ट में भी इक्कीस लोग पाजिटिव पाये गये हैं। इस तरह हर्रैया सीएचसी पर कोरोना महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में आज चालीस एंटीजेन टेस्ट किये गये। जिसमें इक्कीस लोगों  की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। इनमें एक लोग को कैली अस्पताल भेजा गया है और शेष लोगों कल चिन्हित करके अस्पताल भेजा जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया के चिकित्सा अधीक्षक आरके यादव के द्वारा अस्पतालों में सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जितने भी लोग अस्पताल में आए वह मास्क के  साथ ही अस्पताल में प्रवेश करें। पाज़िटिव मरीजों को अधीक्षक डॉ. आरके यादव, धीरेंद्र मिश्र द्वारा हरैया सीएचसी की दो 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि हर्रैया सीएचसी पर मंगलवार तेरह अप्रैल को बाईस, बुधवार चौदह अप्रैल को अठारह और आज इक्कीस कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। कल बुधवार की जांच में हर्रैया के ही एक नायब तहसीलदार सहित एक कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव पाया गया था, जिसके कारण पूरे तहसील परिसर को कंटोनमेन्ट करके सेनेटाईज किया जा रहा है और तहसील कार्यालय बन्द कर दिया गया है। 

            ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर