हर्रैया में आज मिले 15 कोरोना केस
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां पांच दिनों में कुल सौ लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। आज एंटीजेन टेस्ट में 15 लोग पाजिटिव पाये गये हैं। इस तरह हर्रैया सीएचसी पर पांच दिन में एक सौ कोरोना मरीज पाये गये हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में आज पैंतालीस सेम्पल लिए गये। जिसमें पन्द्रह लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। आज दस लोगों को 108 एम्बुलेंस से कैली अस्पताल भेजा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया के चिकित्सा अधीक्षक आरके यादव द्वारा अस्पतालों में सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जितने भी लोग अस्पताल में आए वह मास्क के साथ ही अस्पताल में प्रवेश करें। बता दें कि हर्रैया सीएचसी पर मंगलवार तेरह अप्रैल को बाईस, बुधवार चौदह अप्रैल को अठारह, 15 अप्रैल गुरूवार को इक्कीस और 16 अप्रैल को चौबीस कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। यहां तेरह से आज सत्रह तारीख तक पांच दिनों में कुल एक सौ पाजिटिव केस पाये गये हैं➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628