कोरोना योद्धाओं को लगेगा टीका


(विशाल मोदी) 


जिले को मिला है 250 अदद स्वॉइन फ्लू का टीका, कोरोना मरीजों का इलाज व जांच करने वाले होंगे प्रतिरक्षित, कोरोना के साथ स्वाइॅन फ्लू हो सकता है जानलेवा


बस्ती(उ.प्र.)। अग्रिम पंक्ति के चुनिंदा कोरोना योद्धाओं को स्वॉइन फ्लू का टीका लगाया जाएगा। जिले को राज्य स्तर से 250 अदद स्वॉइन फ्लू का टीका मिला है। कोरोना के गैर उपचारित मरीजों का इलाज करने वाले व कोरोना की जांच में लगे मेडिकल स्टॉफ को प्रतिरक्षित किया जाएगा। कोरोना के साथ किसी को स्वॉइन फ्लू हो जाए तो जान जा सकती है, इसलिए योद्धाओं को स्वॉइन फ्लू से प्रतिरक्षित किया जाएगा। 



टीका जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व जिला टीबी अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी/पीएचसी पर भेजा गया है। सीएचसी/पीएचसी पर टीकाकरण कराए जाने व टीके का हिसाब रखने की जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) की होगी। जिला स्तर पर कोरोना मरीज के संपर्क में रहकर काम करने वाली टीम को अधिकारियों की देख-रेख में ही फिलहाल यह टीका लगाया जाएगा। 


एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि स्वॉइन फ्लू का टीका हर साल इलाज से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाता है। कोरोना काल में इस टीके का महत्व ज्यादा बढ़ गया है। स्वाइन फ्लू व कोरोना के लक्षण काफी हद तक मिलते-जुलते हैं। जो टीके मिले हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोविड अस्पताल के स्टॉफ, कोरोना की जांच आदि के लिए लगी फील्ड टीम के कर्मियों को लगाया जा रहा है। 


मतदान स्थलों पर लगेगी स्क्रीनिंग टीम


गोरखपुर- फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन 2020 को देखते हुए सभी मतदान स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाएगी। यह टीम मतदान के लिए आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। किसी भी कार्मिक/मतदाता में बुखार, खांसी, सांस फूलने की समस्या पाए जाने पर तत्काल उसकी सैम्पलिंग कराई जाएगी। 


सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी ब्लॉकों में बने मतदान केंद्रों पर स्वाथ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो लोगों को रिजर्व में रखा गया है। पहली दिसम्बर को सुबह सात बजे से टीम मतदान स्थल पर मौजूद रहकर सभी कार्मिक व मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग करेगी। कोरोना से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर