फ्री आयुष हेल्थ कैम्प में 200 मरीजों को परामर्श व दवाएं
(सुधीर शुक्ल)
प्रेस क्लब बस्ती सभागार में हुआ आयोजन, लोगों को बताया गया आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ
बस्ती (उ.प्र.) । आयुष आप के द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 11 दिसम्बर को प्रेस क्लब बस्ती सभागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में लगभग 200 मरीजों को परामर्श देने के साथ ही नि:शुल्क दवाएं दी गईं । लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक भी किया गया। कैम्प का शुभारंभ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती / संतकबीरनगर डॉ. आरएन यादव ने किया। आयोजन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोर्ट एरिया बस्ती द्वारा किया गया। कैम्प में आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथी के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. यादव ने कहा कि आयुष विभाग उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुसार आयुष आप के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका मकसद लोगों को आयुष की चिकित्सा पद्धति के फायदे के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आयुष की दवाओं का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। इसके अलावा कुछ रोग ऐसे हैं, विशेषकर पेट के रोग में यह पद्धति काफी कारगर है। इसके अलावा शुगर, ह्दय रोग, बीपी व अन्य रोग के मरीज भी इलाज कराकर पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को इलाज के साथ योग पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। योग को अपनाकर कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628