महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने महिलाओं को किया जागरूक @ मिशन शक्ति
(शशि पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । भदेश्वर नाथ मंदिर परिसर में बालिकाओं एवं महिलाओं के अधिकारों के प्रति मिशन शक्ति के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव तथा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव ने महिलाओं/ बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया।
अधिकारियों ने आपातकालीन सहायता हेतु 1090, 181, 112, 108 पुलिस कंट्रोल नंबर - 100 चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 तथा महिला थाने का सीयूजी नंबर 9454 404782 थाना कोतवाली 944401315 की जानकारी भी दी, महिलाओं एवं बालिकाओं को रक्षा की शपथ दिलाई गयी।
महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी मुसीबत का सामना डटकर करना चाहिये। किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में 1090 या 112 नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते है।
उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि लड़कियां या महिलाएं अपने ऊपर होने वाले छेड़छाड़ की घटनाओं को अनदेखा कर देती है और बाद में मनोबल बढ़ने पर कोई अनहोनी की घटना घट जाती है। इसीलिए महिलाओं और लड़कियों से अपील है कि अपने ऊपर होने वाले अत्याचार को सहन न करें इसका विरोध करें।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628