दो टुकड़े हुआ एयर इंडिया का विमान : पायलट सहित 17 मरे


(पवन शुक्ल) 


नई दिल्ली। दुबई से 174 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे। इसमें कुल 191 लोग सवार थे।   



कोझिकोड में एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मेरी प्रार्थना। 


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एयर इंडिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और AAIB के पेशेवरों की 2 जांच टीमें कोझिकोड के लिए 02.00 बजे और 05.00 बजे रवाना होंगी। बचाव अभियान अब पूरा हो गया है।घायलों का विभिन्न शहर के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। 



कोझिकोड में एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर राज्य अधिकारियों की नवीनतम जानकारी के अनुसार, खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है, और सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है। एयर इंडिया दुबई की हेल्पलाइन +97142079444 है। CGI दुबई ने मृतक यात्रियों के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। 



कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'केरल राज्य में एयर इंडिया के विमान हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। अल्लाह इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति दे।'


ताजा जानकारी के मुताबिक, कोझिकोड विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हो गयी है। हादसे में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। राहत और बचाव का काम पूरा हो गया है। घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। अस्पताल में भर्ती होने वालों को गंभीर चोटें लगी हैं।'  



इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने कहा कि कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हम इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईपट्टी से फिसल गया और 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया।


            ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर