सीडीओ ने किया रोटरी के नये सत्र का शुभारंभ


(बृजवासी शुक्ल) 


बस्ती (उ.प्र.) । रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के नये सत्र का शुभारंभ वृहद रक्तदान एवं पौधरोपण से हुआ। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने गोविन्द राम सक्सेरिया इन्टर कालेज में शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है इससे हम अनेक लोगों की जान बचा सकते हैं। रोटरी ने अपने सत्र की शुरुआत में ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर पीड़ित मानवता को बचाने का रचनात्मक संदेश दिया है साथ ही पौधारोपण कर रोटरी के प्रकृति संरक्षण के कार्यक्रम की सराहना किया।   



विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा रूपम मिश्रा ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता का भाव पैदा होता है। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन व इन्हरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 51 यूनिट का रक्तदान हुआ। शिविर में डॉ0 निधि गुप्ता ने पहली बार रक्तदान किया तथा मनोज अग्रवाल आनंद गोयल आशीष श्रीवास्तव तथा विवेक वर्मा ने 12वी बार रक्तदान किया। 



     रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा0 डी0 के0 गुप्ता ने कहा कि मानवता की सेवा करने के बहुत माध्यम है रोटरी इन्टरनेशनल ने रक्तदान को सबसे बड़ा माध्यम माना है आज का यह शिविर उसी कड़ी का अंग है। उपमंडलाध्य्क्ष रो0 महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में 1 जुलाई को सभी क्लब एक 2साथ रक्तदान करते हैं। इन्हरव्हील क्लब की अध्यक्ष डा. निधि गुप्ता ने कहा कोरोना संक्रमण के समय जहाँ ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो रही है वहा रोटरी और इन्हरव्हील जैसे सामाजिक कार्य कर रहे क्लबों की जिम्मेदारी स्वत: बढ जाती है। सचिव अरूण कुमार ने कहा कि संक्रमण की इस अवधि में लोगों ने पहली बार रक्तदान कर समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा किया है जो शिविर की विशेष उपलब्धि रही है। 



रक्तदान करने वालो में प्रमुख रूप से अविनाश गुप्ता राम निवास चौधरी पुनीत पांड्य विनीत कुमार अफ़ज़ल शिराज अविनाश गुप्ता साध्वी सिंह मांडवी मिश्रा पुष्पा गुप्ता रहे। रक्तदान शिविर में रो डा ए. के सिंह रो डा. के. के . सिंह जगदीश्वर प्रसाद सिंह प्रमोद सिंघल डॉ अजीत प्रताप सिंह अनूप खरे राणा दिनेश प्रताप सिंह आशीष श्रीवास्तव देवेंद्र श्रीवास्तव राजन गुप्ता रामविनय पांडेय मंयक श्रीवास्तव राजेश चित्रगुप्त रो डा.एस के त्रिपाठी , कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।


          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ


लाॅग इन करें: - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर