इनर व्हील क्लब के नये सत्र का आगाज


(वन्दना शुक्ला) 


बस्ती (उ. प्र.) । रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की महिला समाज सेवी संगठन इनर व्हील क्लब के नये सत्र के उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका एवं नगर पालिका अध्यक्ष रुपम मिश्रा की मौजूदगी में क्लब की पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण, कोरोना से बचाव और सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई।  



इनर व्हील क्लब बस्ती के नये सत्र 2020 - 21 का जोरदार आगाज स्थानीय सक्सेरिया इण्टर कालेज में क्लब की नयी अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता की अगुआई में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने फीता काटकर किया। इस मौके पर इनर व्हील क्लब के लोगों ने रक्तदान और वृक्षारोपण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कोविड - 19 के खिलाफ जंग की मुहिम को लगातार तेज करने की प्रतिबद्धता का आह्वान किया।



इस अवसर पर रो. जेपी. सिंह (ओम जी), डॉ. केके. सिंह, डॉ. एके. सिंह, महेन्द्र कुमार, डॉ. डीके. गुप्ता, राजन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, ऋषभ राज, मदन कुमार, डॉ. अभिनव चौधरी, डॉ. अरुण कुमार, राम विनय, आशीष आदि मौजूद रहे। 


 इनर व्हील क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता, सचिव तूलिका अग्रवाल, साधना गोयल, नीतू अरोड़ा, पुष्पा गुप्ता, अनुराधा एवं उमा अग्रवाल ने वर्षों से सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाली प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. निर्मला के. सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया।



कार्यक्रम में आनन्द गोयल, अखिलेश दूबे, डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, राना दिनेश प्रताप सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, अमितेश रंजन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, अजीत प्रताप सिंह एवं विवेक आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रक्तदान कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में जिला अस्पताल ब्लॅड बैंक के डॉ. दीपक श्रीवास्तव, मंजू सिंह, कीर्ति आनन्द, हुमरान, अनुराधा, संजय एवं अभिषेक का योगदान रहा।


     ➖➖➖➖➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत