डॉ. के जन्मदिन पर महामृत्युंजय जप, बांटे मास्क
बस्ती (उ.प्र.) । वरिष्ठ चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. सी. पी. यादव चंचल अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना से मुक्ति हेतु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाने के बाद लोगों को फेस मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। इस वैश्विक बीमारी कोरोनाकाल से लोगों को जागरूक व सेहत के प्रति सजग होकर रहने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लोग जागरूक होकर ही लड़ाई लड़ सकते हैं, क्योंकि बचाव ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे आप सुरक्षित रह सकते हैं। एक दूसरे से कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी व चेहरे पर फेस मास्क, और हाथ को बराबर सैनिटाइजर करते रहे। गुनगुने पानी का ज्यादा प्रयोग करें। डॉ सी पी यादव चंचल ने बताया कि दालचीनी अदरक तुलसी का पत्ता व देसी गुण से बना काढ़ा सुबह शाम सेवन करें। इससे आप अपने आप को बचा सकते हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628