महेश शुक्ल व पुष्कर मिश्र ने वकीलों में बांटे मास्क व सेनेटाईजर


बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वायरस के मद्देनजर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने अधिवक्ताओं एवं आम जनमानस में माॅस्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।             


 पुष्कर मिश्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण को स्वच्छ और सुरक्षित रहकर ही दूर किया जा सकता है अब बाजार भी खुल गया है लोगों का आवागमन भी जारी हो गया है सिर्फ इतना ही नहीं हुआ देष में संक्रमण भी बढ़ रहा है ऐसे में हम और आप एक दूसरे को कैसे बचायेंगें इसके लिए जरूरी है ती हथियार सामाजिक दूरी, माॅस्क और सेनेटाइजर जिसकी जरूरत हर किसी को है। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए लोगों के बीच माॅस्क और सेनेटाइज वितरण किया जा रहा है ऐसी परिस्थिति में कोरोना वायरस को मात देने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूपम मिश्रा के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित के द्वारा पुराना डाकखान वार्ड के हरिजन बस्ती में लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव के लिए जागरूक करने के साथ-साथ लोगों के बीच में माॅस्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया।   


वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासदगण विपिन राय, परमेश्वर शुक्ल, सोनू पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव, डब्लू सोनकर भाजपा नेता सतीश सोनकर, पंकज श्रीवास्तव, वैभव पाण्डेय, संजय उपाध्याय, लवकुश चौबे, प्रत्यूष विक्रम सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता फूलचन्द्र पाण्डेय, राकेश मिश्रा, परशुराम यादव, रवि प्रकाश गिरी, रवि चन्द्र त्रिपाठी, सत्येन्द्र पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, प्रदीप तिवारी, उपेन्द्र पाण्डेय, नितिन कुमार पाण्डेय, रामचन्द्र उपाध्याय, लालेन्द्र कुमार त्रिपाठी, वीरेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश गोस्वामी, अखिलेश मिश्र, राजकुमार सहित तमाम अधिवक्तागण एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।


          ➖    ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत