यूपी कोरोना अपडेट : 24 घण्टे में 254 नये पाजिटिव केस
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
लखनऊ। यूपी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6268 हो गई है। इनमें से 3538 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह कुल मिलाकर प्रदेश में इस समय 2569 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। अब तक राज्य में कोरोना से 161 लोगों की जानें गईं हैं। यह जानकारी रविवार को यूपी सरकार की ओर से दी गई।
कोरोना की दैनिक समीक्षा में यूपी के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 254 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 17 मामले गौतमबुद्ध नगर से आए हैं। वहीं बाराबंकी, गाजीपुर, रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, संत कबीरनगर, अयोध्या, पीलीभीत, सीतापुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, बांदा, औरैया, हाथरस, चित्रकूट और बलिया में पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628