पुलिस की सख्ती : साईबर अपराधी ने लौटाए पैसे
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले में साइबर क्राइम के सहारे पैसे ऐंठने वाले एक अपराधी को पुलिस की सख्ती से ठगी किये सोलह हजार चार सौ रूपये लौटाने पड़े ।
सनोज कुमार पुत्र कृष्णा प्रसाद ग्राम बरडाड़ थाना मुंडेरवा जिला बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के सम्मुख paytm लिमिट बढ़ाने के नाम पर आवेदक के मोबाइल फोन में Qweek सपोर्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड कराकर उस aap के जरिये आवेदक के Paytm बैंक खाते से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रुपये निकालने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा, प्रार्थना-पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उप निरीक्षक श्री कमला कान्त शुक्ला, का0 धीरेंद्र कुमार यादव, का0 मोहन यादव, का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिनके अथक प्रयास से ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गयी धनराशि 16 हजार 4 सौ रुपया सनोज कुमार के बैंक खाते में वापस कराया गया। रुपये वापस आने से सनोज कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा प्रफुल्लित होते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय व साइबर सेल तथा बस्ती पुलिस को धन्यवाद दिया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628