कोरोना कन्ट्रोल रूम में कर्मचारी बढ़ाने का निर्देश : अनिल कुमार सागर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कोरोना वायरस के रोकथाम एंव नियंत्रण के लिए सीएमओ कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। आकस्मिक रूप से निरीक्षण के लिए कंट्रोल रूम पहुॅचने पर उन्होने पाया कि सभी 14 ब्लाक के सभी गांवों में गठित निगरानी समिति से सूचना प्राप्त करने के लिए मात्र तीन कर्मचारी लगाये गये हैं।  



  उन्होने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस महामारी के संबंध में गाॅव से फीडबैक नियमित रूप से प्राप्त करना महत्वपूर्ण कार्य है इससे हमें कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम में सहायता मिलेगी, इसलिए यह आवश्यक है कि हम प्रत्येक तीसरे दिन निगरानी समिति एंव आशा से गाॅव में बाहर से आये हुए लोगों, कोरेन्टाइन नियमों का पालन तथा बीमारी के लक्षण की जानकारी समय से प्राप्त हो जाये। 
 मण्डलायुक्त ने कप्तानगंज ब्लाक के बैहार गाॅव के प्रधान जैसराम से टेलीफोन पर वार्ता किया। मण्डलायुक्त के पूछने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके गाॅव में अबतक कुल 29 लाग आये है। सभी होमकोरेन्टाइन है और नियमों का पालन भी कर रहे है। सभी के घर पर स्टीकर लग गया है। मण्डलायुक्त के पूछने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि बाहर से आये हुए लोगों में किसी प्रकार की कोई बिकारी या उसके लक्षण नही है। आशा नियमित रूप से इन लोगो के बारे में जानकारी लेती रहती है।   



 मण्डलायुक्त ने कहा कि निगरानी समिति की प्रत्येक दिन 10.00 बजे बैठक करके स्थिति की समीक्षा करते रहे। बाहर से आये हुए लोगों में सर्दी, जुखाम, बुखार साॅस लेने में दिक्कत की शिकायत होने पर तत्काल कंट्रोल रूम 05542, 287774 पर सूचित करें। सुनिश्चित करे कि सभी लोग होमकोरेन्टाइन नियमों का पालन करें। 
  उन्होने कहा कि सेक्टर प्रभारी प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र के किसी एक गाॅव में जाकर निरीक्षण करेंगे तथा स्थितियों की जानकारी देते रहेंगे। यहाॅ पर कार्यरत महेश कुमार तथा विनय कुमार ने बताया कि वे हर तिसरे दिन गाॅव के प्रधान एवं आशा से वार्ता करके जानकारी लेते रहते है। 
 मण्डलायुक्त ने कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के बारे में फरहान से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। फरहान ने बताया कि उन्हें राशन, बाहर से जिले में आने, गाॅव में बाहर से आये हुए व्यक्तियों के चेकब के बारे में सूचना प्राप्त होती है, जिसे वे संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत कराते है। कंट्रोल रूम में नगर पालिका से फरहान, कलेक्टेट से गंगाराम , बिजली विभाग से राममूरत तथा क्रान्ति कुमार तैनात है। कंट्रोल रूम 24 घण्टो काम करता है।     



  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्राम में कोरोना वायरस निगरानी समितिया गठित कर दी गयी है। आशा को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक तीन दिन में होमकोरेन्टाइन लोगों की जाॅच कर समिति को अवगत करायेगी। निगरानी समिति प्रतिदिन 10.00 बजे बैठकर स्थिति की समीक्षा करेंगी तथा संबंधित बीडीओ को सूचना देंगी।  
   इसके पूर्व मण्डलायुक्त ने ई-डिस्ट्रिक मैनेजर कार्यालय का निरीक्षण किया, जहाॅ पर राहत आयुक्त कार्यालय को बाहर से आये हुए व्यक्तियों की सूचना बेवसाईट पर अपडेट का काम चल रहा है। यहाॅ पर दो सिफ्ट में 08 लेखपाल लगाये गये है। निरीक्षण के दौरान एडीएम रमेश चन्द्र, अपर एसडीएम राजेश कुमार तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ द्विवेदी उपस्थित रहे। 
             -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर