बेसिक शिक्षा : एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ए आर पी )की हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती  (उ.प्र.) । जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ए आर पी )ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में चल रही ऑनलाइन टीचिंग को और समर्थ बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं ।  



 चूंकि समस्त ए आर पी चूंकि अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ हैं । इसलिए उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में ब्लॉक वार कक्षा वार व्हाट्सएप ग्रुप में अधिक से अधिक अभिभावकों के नंबरों को जोड़कर बच्चों को शैक्षिक वीडियो ,पीडीएफ, टेक्स्ट, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, क्विज ,प्रोजेक्ट कार्य ,कला कार्य, शैक्षिक ऐप, आओ अंग्रेजी सीखें लिंक तथा दूरदर्शन पर आ रहे शैक्षिक कार्यक्रमों का समय आदि साझा किया जा रहा है और निरंतर बच्चों से फीडबैक भी लिया जा रहा है । प्रतिदिन अभिभावकों से भी अधिक से अधिक संख्या में बातचीत करके उनके बच्चों की प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है दीक्षा ऐप और आरोग्य सेतु  ऐप को डाउनलोड करने के लिए सभी को निर्देशित किया जा रहा है और इसका उपयोग कैसे करेंगे कभी वीडियो साझा किया जा रहा है ।


जानकारी के लिए बता दें निर्धारित समय सारणी के अनुसार परिषदीय विद्यालय के बच्चे इससे लाभ डाउन में भी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं परिषदीय विद्यालयों में यह परिवर्तन की सार्थक पहल है बच्चे और अभिभावक बेसिक शिक्षा के अध्यापकों का  यह जुनून देखकर अति उत्साहित हैं । कुछ बच्चे जो इस श्रृंखला से नहीं जुड़ पा रहे हैं उन्हें जोड़ने के और उपायों के बारे में भी चर्चा की गई । इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में आशीष कुमार श्रीवास्तव , गिरजेश सिंह , अनिल कुमार पांडे, जय प्रकाश श्रीवास्तव , राकेश पांडे , अजीत प्रताप सिंह , अंबिका प्रसाद पांडे , सुधीर सिंह , राकेश मिश्रा , अंगद प्रसाद पांडे , संतोष कुमार पांडे , अनिल कुमार पाण्डेय, रमेश शुक्ला, दिनेश कुमार  आदि एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने प्रतिभाग किया इस वीडियो कांफ्रेंसिंग का संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार