बस्ती में अब एक दर्जन कोरोना पाजिटिव : मुण्डेरवा से दस को छुट्टी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोरोना वायरस से संक्रमित मुण्डेरवा सीएचसी में भर्ती  कुल 10 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गयी। इस अवसर पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर जी के शाही, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर जावेद हयात, सीएमओ डॉ जेपी त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉ सीके वर्मा, एमओआईसी धर्मेंद्र चैधरी द्वारा लोगों को डिस्चार्ज स्लिप एवं फूल माला देकर बिदाई की गयी। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि घर पर 14 दिन कोरेन्टाइन रहे। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दे, नियमित पौष्टिक आहार लेते रहे। 



 सीडीओ सरनीत कौर ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव इन 10 लोगों के स्वस्थ्य होने से जिले के सभी 05 कन्टेनमेन्ट जोन-तुरकहिया, मिल्लत नगर, जमोहर, परसा जाफर, गिदही खुर्द कोरोना वायरस से मुक्त हो गये है। वर्तमान समय में कुल 12 कोरोना पाॅजिटिव मुण्डेरवा सीएचसी में है, ये सभी प्रवासी मजदूर है जो महाराष्ट्र से आये थे और इन्हें कोरेन्टाइन किया गया है। 



उन्होंने बताया कि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के फलस्वरूप यह पाया गया कि जिले में कोरोना वायरस से स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या एवं रिकवरी रेट 72 फीसदी यानि अच्छा है। जिले मे कुल 35 कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति पाये गये थे, जिसमें से एक युवक की बीआरडी मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गयी थी, शेष 22 कोरोना पाॅजिटिव स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है, शेष 12 का इलाज चल रहा है। 



 उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को उनके लक्षणों के हिसाब से दवाए दी गयीं , इसके साथ ही पौष्टिक आहार दिया गया है, जिससे स्वस्थ होने में सहायता मिली है। डाक्टरों का भी ऐसा मानना है कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजो का  विटामिन सी एवं हाई प्रोटीन वाली डाइट होनी चाहिए।
  उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को प्रातः 08.00 बजे नास्ते में एक गिलास दूध, उपमा एव ब्राउन ब्रेड, 11.00 बजे ड्राई फ्रूट, टमाटर या आरेन्ज का सूप या फल, 02.00 बजे लंच में पनीर की सब्जी, रोटी, सलाद, दही आदि, सायं 04.00 बजे ड्राई फ्रूट तथा रात में 08.00 बजे दाल, रोटी, सब्जी एवं हल्दी वाला दूध दिया गया है।  



  इस अवसर पर मरीजों का इलाज करने वाले मेडिकल टीम के सदस्य डाॅ0 प्रभाकर चौधरी, डाॅ0 हरीतोष गुप्ता, डाॅ0 शशि कुमार, डाॅ0 अरून मौर्य , डाॅ0 अतुल सिंह, डाॅ0 अनिल मौर्या, डाॅ0 अमरजीत बरई, फर्मासिस्ट देवेन्द्र, रधुनन्दन प्रसाद, सुमित सिंह, संतोष कुमार, संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे। 
            - - - - - - - - - - - - - -
 Ashutosh Niranjan DM Basti update  
Total 10 Corona positive patients discharged today(8 from Basti and 2 from Sant kabir nagar).
New challenge:
4 new positive cases came in today’s report 
Basti Corona statistics :-
Total positive patients till date :31+4 =35(Basti district)
Recovered=22
Died=1
Remaining patients=8+4=12(all are migrant workers who have come from Maharashtra region last week)
बस्ती अपडेट
कुल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों को आज (बस्ती से 8 और संत कबीर नगर से दो) अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
नई चुनौती : -
आज की रिपोर्ट में 4 नए मामले आए
बस्ती कोरोना आँकड़े: -
अब तक के कुल सकारात्मक रोगी: 31 + 4 = 35 (बस्ती जिला)
ठीक हुए = 22
मृत्यु = 1
शेष मरीज = 8+ 4 = 12 (सभी प्रवासी कामगार हैं जो पिछले सप्ताह महाराष्ट्र क्षेत्र से आए हैं)
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर