बस्ती में 24 हुई कोरोना पाजिटिव मिलने वालों की संख्या 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


            (बृजवासी शुक्ल)
बस्ती  (उ.प्र.) । जिले में आज एक कोरोना पाजिटिव मिलने के साथ ही बस्ती में पाये गये कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या दो दर्जन  (24) हो गयी है । इसके साथ ही ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब बस्ती में कोरोना के दस सक्रिय केस हैं । 



       बस्ती में आज पाया गया पाजिटिव एक श्रमिक है । इसे हर्रैया में क्वरंटीन रखा गया था , जो बाहर से आया था । पाजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डेरवा में बनाये गये एल - 1 हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि पाजिटिव मिले श्रमिक के सम्पर्कों में रहे तेरह और लोगों को अलग-अलग क्वरंटाईन कर दिया गया है । इन लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है ।     


बता दें कि बीते तीस मार्च को बीआरडी गोरखपुर में मृत्योपरांत की गयी जांच में पाजिटिव पाये गये हसनैन से बस्ती में कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू होने के साथ ही यहाँ तेईस कोरोना संक्रमित मिल चुके थे । जिसमें से पहला हसनैन की मौत के बाद तेरह मरीजों को ठीक होने के बाद एहतियाती हिदायत के साथ घर भेजे जाने के बाद संक्रमितों की संख्या नौ रह गयी थी । आज एक संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या दस हो गयी है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज मिले पाजिटिव की पुष्टि करते हुए कहा है कि  : - 
Kind attention all  
The confirmed postive case found in school quarantine centre of Haraiyya,is a labour who came from outside into Basti few days ago has been sent to CHC Muderwa(L 1) .
Other primary contact suspects (13 of them) who were staying in same room are being sent to the Medical College Quarantine centre.They would be kept separately.
          ➖    ➖    ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार