बस्ती-कोरोना अलर्ट : फिर दो दर्जन के करीब हो गयी संक्रमितों की संख्या

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) । जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। आज सुबह आई रिपोर्ट में मुंबई से आए श्रमिकों में से चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार बस्ती में अब तक कुल 46 केस पाए गए हैं। इसकी पुष्टि एसीएमओ डॉ. फखरे यार हुसैन ने की है। जिले में अब तेईस एक्टिव केस हैं ।



उन्होंने बताया कि इनमें से 22 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है । जबकि एक की मौत हो गई है। अब जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। बता दें कि अब तक महाराष्ट्र के मुंबई से आए 22 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46 हो गई है। इनमें से 22 की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। ये मुंडेरवा के एल - 1 हास्पिटल से घर भेजे जा चुके हैं। जबकि 23 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है । कल कोरोना महामारी के मद्देनजर निर्धारित पांच में से शहर के दो कंटेंमेंट जोन मिल्लतनगर और गिदही खुर्द को ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया। वहां पिछले 28 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है। ऐसे में वहां कुछ छूट दी जा रही है ।  



डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि  उक्त दोनों मोहल्ले के निवासी सुबह साथ बजे से शाम सात बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त करने के लिए आवाजाही कर सकते हैं। शेष जनपद पूर्व की तरह ऑरेंज जोन में रखा गया है।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार