24 घण्टे में पुलिस ने किया पर्दाफाश , दो गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । स्वाट टीम व थाना कप्तानगंज की संयुक्त टीम ने थाना कप्तानगंज में हुई चोरी की घटना का चौबीस घण्टे में पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इस मामले में कल ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था ।
पुलिस अधीक्षक महोदय हेमराज मीणा के दिशानिर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय की टीम व स्वाट टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में चार मई को पंजीकृत मुअसं. 84 / 20 धारा 379 आईपीसी. में ग्राम रमवापुर एनएच. 28 पर चोरी किये गये एण्ड्रायड मोबाइल फोन को उप निरीक्षक राकेश कुमार व उनकी टीम द्वारा बरामद करने के साथ ही उक्त मोबाइल चोरी करने वाले सन्तोष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ग्राम सबदेइया थाना पुरानी बस्ती व विशाल चौधरी पुत्र जोखन प्रसाद ग्राम उदयपुर विधइया थाना मुण्डेरवा बस्ती को कप्तानगंज चौराहे से गिरफ्तार कर दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम , उ.नि. राकेश कुमार , हे.का. नन्द प्रकाश राव , हे.का. धर्मेन्द्र यादव - स्वाट टीम , का. मनोज राय - स्वाट टीम , का. मनीन्द्र प्रताप चन्द्र - स्वाट टीम , का. रमेश गुप्ता- स्वाट टीम , का. देवेन्द्र निषाद - स्वाट टीमें , का. अभिषेक तिवारी - स्वाट टीम , का. रविशकंर शाह - स्वाट टीम , का. विजय सिंह एवं का. धर्मेन्द्र यादव शामिल रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628