युवती के साथ लूट
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
( रीतेश श्रीवास्तव) संतकबीरनगर। ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा निकाल कर साइकिल से घर लौट रही एक युवती को बाइक सवार बदमाश ने शनिवार को बनियाबारी के पास लूट लिया। युवती के पास से 3000 नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड और पासबुक बदमाश लेकर नहर के पश्चिम पटरी से होकर भाग गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। देर शाम पुलिस ने बदमाश को पकड़ ली और पूछताछ में जुट गई।
कोतवाली क्षेत्र के नहसापार गांव की रहने वाली 18 वर्षीय निशा चौरसिया पुत्री कांशीनाथ चौरसिया शनिवार को बनियाबारी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालने गई थी। ग्राहक सेेेवा केंद्र से 3000 रुपये निकाली और साइकिल से अकेले घर जा रही थी। अभी वह धनघटा- खलीलाबाद मार्ग पर बनियाबारी स्थित कृष्णा मैरेज हाल से कुछ दूर आगे पहुंची ही थी। उसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने उसे घेर कर रोक लिया। बदमाश ने युवती के पास से 3000 रुपये, आधार कार्ड, पासबुक और मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश नहर के पश्चिम पटरी से होकर भाग निकला। युवती घर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने पास में संचालित धर्म कांटे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और उसमें बदमाश का चेहरा दिखाई दिया। कोतवाल गौरव सिंह ने बताया कि बदमाश की पहचान करके उसे पकड़ लिया गया है। उसके कब्जे से लूट की रकम व मोबाइल आदि बरामद कर ली गई है। बदमाश से पूछताछ की जा रही है। वैसे अभी तक तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628