त्रिलोकपुर में डीएम - एसपी. ने किया हैण्डफ्री सेनेटाईजिंग का उद्घाटन
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) (संजीव पाण्डेय)
सिद्धार्थनगर (उप्र) । जिले के त्रिलोकपुर थाने में हैण्ड वाश के लिए ऐसी व्यवस्था की गयी है कि आपको पानी लेने के लिए हाथ से कुछ भी नहीं छूना पड़ेगा । इस हैण्डफ्री सिस्टम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विजय ढुल और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किया ।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र ने बताया कि दुनिया भर में फैले कोरोना महामारी से निपटने में यह मशीन कारगर साबित होगी । क्योंकि इसमें पानी लेने के लिए हाथ का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा। इस नयी मशीन का उपयोग समझा रही हैं महिला आरक्षी सुनीता - वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/CnBIjB9Aajg
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल की प्रेरणा से प्रदेश के पहले थाने में क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र द्वारा लगाए गए सैनिटाइज करने वाली आधुनिक मशीन (जिसको बिना हाथ से छुए हुए सैनिटाइज किया जाता है ) का शुभारंभ किया गया । इस मशीन से थाने पर प्रार्थना पत्र व शिकायत देने हेतु आने वाले फरियादी एवं पुलिसकर्मी कोरोना से जंग लड़ने में मदद मिलेगी ।
रणधीर मिश्र ने कहा कि इससे कोरोना (COVID - 19) से बचाव की प्राथमिकता वाले कार्य " बार - बार हाथ धुलना" का उद्देश्य पूरा होगा ।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा थाने की स्वच्छता पर पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी गई । पुलिस कप्तान ने सभी अधिकारियों - कर्मचारियों से सफाई और डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कर्तव्यनिष्ठा में डटे रहने के लिए उत्साहित भी किया । श्री ढुल ने आम जनमानस से लॉकडाउन का बखूबी पालन करने की अपील की है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628