कोरोना फैलाने का ऐलान करने वाला गिरफ्तार, गया जेल

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


(दीपक मौर्य) बस्ती  (उ.प्र.) । कोविड - 19 के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के कारण लागू लाॅक डाउन और धारा 144 के बावजूद कुछ लोगों द्वारा गैर कानूनी और समाज विरोधी हरकतें की जा रही हैं । जिले के एक युवक द्वारा फेसबुक पर कोरोना फैलाने का ऐलान करने तथा प्रधानमंत्री और यूपी. के मुख्यमंत्री सहित आम अवाम के प्रति गन्दी टिप्पणी किये जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेज दिया गया है ।   
 एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है । देश - प्रदेश और शासन प्रशासन से लेकर हर तरफ आम जनमानस में इसे लेकर बचाव व राहत कार्य के मद्देनजर तमाम एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं । वहीं दूसरी ओर दूषित मानसिकता के लोगों द्वारा निहायत ही गन्दी और आपत्तिजनक हरकतें की जा रही हैं । जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी तालिब अंसारी ने कल तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वर्ग विशेष को निशाना बनाते हुए फेसबुक पर अपमान जनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सामाजिक सौहार्द को को खराब करने की कोशिश की है । उसके इस समाज विरोधी क्रियाकलाप पर परसरामपुर थाने में मु. अ. सं. 112/20 पर भादवि. की धारा 295 क / 188 / 270 भादवि व 67 सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने तालिब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है , जिसे जेल भेज दिया गया है ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत