बस्ती में दो जमाती भी पाजिटिव, अब तक 16 संक्रमित 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । मेडिकल कॉलेज में सप्ताह भर पहले क्वारंटीन दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनका नमूना जांच के लिए मंगलवार को भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था।   



देर रात आई रिपोर्ट में सीएमओ डॉ जेपी त्रिपाठी ने कहा कि 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन दोनों को पिछले दिनों पुलिस ने जमाती बताकर मेडिकल कॉलेज बस्ती में क्वारंटीन कराया था । फिलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर किया गया है, डीएम आशुतोष निरंजन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। बता दें कि बस्ती में एक मृतक सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 
आगरा से बाईक द्वारा चलकर बस्ती जिले के गौर थाने के रमवापुर निवासी  आदित्य मिश्र पुत्र विजय पाल मिश्र और मो. सेराज पुत्र मो. सलीम 31 मार्च को अपने घर आए । एहतियात के तौर पर प्राइमरी स्कूल में क्वरंटाईन सेन्टर जाकर जांच कराना चाहा । जहां से डाॅ. रजनीश चौरसिया ने देखा थर्मल स्कैनर से टेम्प्रेचर लिया । अधिक पाये जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर पर भेजा गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. अवनीश श्रीवास्तव ने देखा पुनः तापमान लिया और सन्देह होने पर कोरोना इमरजेन्सी जिला चिकित्सालय बस्ती भेज दिया । कोरोना ईएमओ डाॅ. वी. के. वर्मा ने बताया कि यहां भी टेमप्रेचर लिया गया । हालांकि टेमप्रेचर अधिक नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर सेम्पल ले लिया गया है । जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर