बस्ती जिला सील करने की बात गलत

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती जनपद के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि ऐसी भ्रांति फैलाई जा रही है कि पूरा जनपद सील किया जा रहा है, यह बात बिल्कुल गलत है।
      जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केवल जनपद के ऐसे इलाकों को सील किया जा रहा है, जहां से कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें थाना पुरानी बस्ती और कोतवाली के कुछ क्षेत्र सम्मिलित हैं।    उन्होंने बताया कि इसे छोड़कर जनपद के अन्य भागों में लॉक डाउन पूर्व की तरह बना रहेगा । अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।



 यूपी के 15 जिलों की सीमायें सील किये जाने की खबरें प्रदेश मुख्यालय से वायरल होने के बाद बस्ती शहर सहित ग्रामीण इलाकों में अफरा तफरी मच गयी। लोग जरूरत के सामान जुटाने में लग गये । जिन मोहल्लों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज पाये गये हैं , उन्हे पहले ही हॉटस्पॉट घोषित किया गया है । केवल वही मोहल्ले सील किये जा रहे हैं। ये मोहल्ले मिल्लतनगर, तुरकहिया और गिदही हैं । जहां पूर्व में कोरोना संक्रमित पाये गये थे। उन्होंने कहा इन क्षेत्रों में जाने से खुद ही लोगों को बचना चाहिये। बचाव ही सुरक्षा है। यह ऐसी जंग है जिसे घरों में छिपकर जीता जा सकता है। उन्होने कहा जनपदवासियों को घबराने के जरूरत नही है। सबसे महत्वपूर्ण है कि नागरिक खुद अपनी जिम्मेदारी समझें और वैश्वक महामारी से निपटने में सहयोग दें।
           ➖   ➖  ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर