आशा और आंगनवाड़ी ने कोरोना के खिलाफ संभाला मोर्चा

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै)


बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना से जंग के लिए फ्रंट लाइन वर्कर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। शहर के हॉटस्पॉट एरिया में कुल 11 टीमें सक्रिय हैं। इन टीमों ने 1500 से ज़्यादा घरों में पहुंच कर लोगों को कोरोना के लक्षण बताने के साथ ही बचाव के तरीके भी बताए। ज़रूरतमंदो में मास्क व सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया। नगरीय पीएचसी के नोडल अधिकारी सचिन चौरसिया की देखरेख में काम कर रही टीम हॉटस्पॉट एरिया तुरकहिया व मिल्लत नगर में भ्रमण कर रही है। 


उन्होने बताया कि एक टीम में पांच सदस्य हैं। टीम घर पर पहुच कर हाथ को नियमित धोने, घर में ही बने रहने और बुखार खांसी आदि की शिकायत होने पर तत्काल अस्पताल में सम्पर्क करने को जागरूक कर रही है। घर के सभी सदस्य को दो-दो मास्क देकर इसके इस्तेमाल के बारे में बता रही है। लॉक डाउन के कारण महिलाएं घरों से नहीं निकल पा रही है। ज़रूरतमंद महिलाओं में सेनेटरी नैपकिन वितरित कर उनकी मुश्किल को आसान करने का प्रयास किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता सोनाली, रजनी व प्रियंका का कहना है की हॉटस्पॉट एरिया में भ्रमण कार्य काफी जोखिम भरा है, लेकिन कोरोना से जंग में वह देश के साथ खड़ी हैं। 


डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया की कोरोना के खिलाफ चलाए गए अभियान में आशा व आंगनबाड़ी वर्कर का बड़ा रोल है। हॉटस्पॉट व संवेदनशील सभी एरिया को कवर किया जाना है। लोगों को जागरूक कर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। बताया गया कि बुखार व खासी है तो इन नम्बर पर करें संपर्क करें। कोरोना कंट्रोल रूम नंबर 05542 28774, सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी 8005192643, एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया 9648202076 हैं ।    



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर