सैकड़ों जान पर भारी 'बेबी डॉल' की 'कोरोना पार्टी'
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
लखनऊ । बॉलीवुड में 'बेबी डॉल' और 'चिटीयां कलाइयां वे' जैसे हिट गाने देने वाली सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है । बता दें कि कनिका कुछ दिनों पहले ही लंदन से लौटी हैं, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया । लेकिन इस बीच लंदन से आने के बाद कनिका दो हाई प्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुईं, जिसमें बड़े नेताओं से लेकर कई आईएएस अधिकारी तक शामिल हुए थे ।
कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पार्टी में शामिल होने वाले सांसदो ने अपने आप को आइसोलेट किया है , उनमें संजय सिंह, वरूण गांधी, अनुप्रिया पटेल, डेरेक ऑबराइन,दीपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत शामिल हैं । इसके अलावा वसुंधरा राजे, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद और बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने भी खुद को आइसोलेट किया है.
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628