मुनौव्वर राणा को बेटियों पर एफआईआर
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
लखनऊ । स्थानीय घंटाघर इलाके में 5वें दिन भी नागरिकता कानून सीएए खिलाफ प्रदर्शन जारी है । प्रदर्शन करने वाली 18 महिलाओं के खिलाफ मंगलवार को ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है । एफआईआर में मशहूर शायर मुनव्वर राणा की दो बेटियों का भी नाम है । सुमैया राणा ने कहा कि हमें पहले से पता था कि हम लोग विरोध करेंगे तो सरकार पूरी कोशिश करेगी हमको वहां से हटाने के लिए । हम लोग पूरी तरह से तैयार थे । मेरी छोटी बहन जो बाहर रहती है वह भी आई थी विरोध प्रदर्शन में उसके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
वहीं मुनव्वर राणा का कहना है कि प्रदर्शन में मेरी बेटियां शामिल है ।विरोध का हक हर किसी को है । बेटियां हमारी छोटी नहीं बड़ी हैं, अपनी जिम्मेदारी खुद समझती हैं । हां हमने उनको यही कहा है कि कोई ऐसा शब्द या सेंटेंस न बोले जो असंसदीय हो । मुनव्वर राणा ने कहा कि कश्मीर में बाहरी लोगों को दर्शन कराए जा रहे हैं और अपने लोगों पर जुल्म किया जा रहा है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628