छात्र ने किया ट्वीट तो डीएम ने किया नकलविहीन परीक्षा का दावा

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाओं में अब कम ही वक्त रह गया है । छात्र अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं । कहीं प्रैक्टिकल जमा किया जा रहा है तो कहीं बच्चे प्री बोर्ड दे रहे हैं । खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छात्रों और अभिभावकों का तनाव कम करने के लिए जुटे हुए हैं । सोमवार को उन्होंने परीक्षा पे चर्चा कर छात्रों को गुर सिखाए. साथ ही अभिभावकों से भी अपील की है कि बच्चों पर ज्यादा दबाव ना डालें ।



इसी कड़ी में बस्ती प्रशासन पर भी जिम्मेदारी है कि वह नकलविहीन परीक्षा कराए । रविवार को एक छात्र ने जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन से इस बाबत एक निवेदन किया । इसके बाद जिलाधिकारी ने भी बच्चे को आश्वासन दिया कि वह निश्चिंत रहे ।


  माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उमंग प्रताप सिंह नाम के छात्र ने डीएम बस्ती समेत विभिन्न जिम्मेदार संस्थाओं को ट्वीट कर कहा कि – ‘मेरा आपसे निवेदन है कि 12 का एग्जाम सेंटर मेरा पिपरा सुकाली नगहरा बस्ती गया है कि जहां भी मेरा सेंटर गया है, वहां पर 1 % भी नकल ना हो, मेरा आपसे यही निवेदन है ।'


उमंग के इस निवेदन पर डीएम बस्ती ने भी देर नहीं लगाई और जवाब दिया । उन्होंने उमंग को आश्वस्त किया वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे । प्रशासन नकलविहीन परीक्षा कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा । डीएम ने अपने जवाब में कहा-प्रिय उमंग, आप अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाएं । जिला प्रशासन बस्ती इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर